खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्री : बरसात की स्थिति की समीक्षा की, नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल रविवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने क्षेत्र में बरसात की स्थिति की समीक्षा की और नुकसान का आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के मामले में किसानों को नियमानुसार मदद दिलाई जाएगी।

उन्होंने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की और नल युक्त पेयजल कनेक्शन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों की ढाणियों के लिए वरदान साबित होगा। विभाग के उच्च अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करे। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में क्षेत्र का एक भी बच्चा, स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे।

इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सैकण्डरी स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत कर दिया गया है। इसका लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि पहली बार जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत, उपखण्ड और जिला स्तर पर आमजन की समस्याएं सुनी जाती है। प्रत्येक समस्या को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करते हुए इनका रिव्यू किया जाता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया तथा कहा कि यह देशभर में अनूठी योजना है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्योराम, सरपंच खलील, शौकत, सुरजीत सिंह, खालक खान, दुरस्दान, रियाज, जियाराम, ओमप्रकाश, किशन, चेतराम भांभू, रामेश्वर गोदारा, मुखविंद्र सिंह, अब्दुल सत्तार, रामकुमार तेतरवाल, मुकेश भादू, रामकुमार गोदारा, पदमाराम चौहान, सुग्रीव जाखड़, राजेंद्र बेनीवाल, अर्जुन सिंह, मुंसब बलौच, मुंसब पडिहार, धर्मपाल डेलू, सहीराम मेघवाल, जयपाल गोदारा, अनवर, मकबूल बलौच तथा शुभान खां सहित सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।