विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही मे सेन्टपॉल विद्यालय में 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में विभिन्न खेलों में छात्र व छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताएॅं आयोजित हुई। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय की दोनों वर्गो में टीमों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के दौरान दम-खम दिखाते हुए ’’ ऑल ओवर चैम्पियन ’’ का खिताब हासिल किया।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य विशनसिंह राठौड़ ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय व खिलाढ़ियों के विकास के लिए हर संम्भव प्रयास किए जाएगें। उल्लेखनीय हैं कि खिलाड़ियों की टीम के साथ रहे उप प्राचार्य सुशील कुमार ,शारीरिक प्रशिक्षक अरुण कुशवाह, बॉस्केटबॉल कौच मनीष तंवर और टीजीटी अध्यापक सचिन चव्हाण केन्द्रीय विद्यालय के नेतृत्व में विद्यालय टीम ने 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग मे आयोजित हुई छात्र/छात्रा बॉस्केट बॉल व बैंडमिन्टन तथा कब्बड्ी खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। इसके साथ ही टेबल टेनिस व बॉस्कटेबाल छात्र वर्ग-17 में कांस्य पदक प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के 20 प्रतिभावान खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन किया गया है। इस उपलब्धी के लिये प्राचार्य श्री राठौड़ व उप प्राचार्य सुशील कुमान ने विद्यालय के संपूर्ण परिवार की ओर से विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएॅं एवं बधाई दी।