एसबीआई ने सीएसआर के जरिए 18 लाख की एंबुलेंस भी जिला प्रशासन को सौंपी : 500 रियुजेबल सेनेटरी नैपकिन भी किए वितरित
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय 6 द्वारा सोमवार को जंक्शन धानमंडी कार्यालय परिसर में ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल और विशिष्ट अतिथि एसबीआई जयपुर के महाप्रबंधक श्री चन्द्रभूषण कुमार सिंह, बीकानेर प्रशासनिक कार्यालय से उपमहाप्रबंधक श्री सुशील कुमार,एलडीएम श्री राजकुमार, क्षेत्रीय कार्यालय 6 हनुमानगढ़ से एजीएम श्री बच्चन सिंह मीना, क्षेत्रीय कार्यालय 5 से एजीएम श्री शैतान सिंह मीना ने सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत करीब 5 करोड़ के ऋण स्वीकृति प्रपत्र पात्र लाभार्थियों को दिये गये।
इस अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत स्टेट बैंक महाप्रबंधक श्री चन्द्रभूषण कुमार सिंह द्वारा जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा को 18 लाख की एक एम्बुलेंस भी प्रशासन को सौंपी। इसके अलावा 500 रियुजेबल सेनेटरी नैपकिन भी लाभार्थियों को दिए गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपए का क्लेम चेक श्री राधेश्याम शर्मा को दिया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने भारतीय स्टेट बैक के द्वारा सीएसआर मद से दी गई एंबुलेंस को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर ने कहा कि लीड बैंक के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।इनकी पूरी टीम को जिला प्रशासन की ओर से बधाई देता हूं। जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि स्टेट बैंक के सीएसआर मद से प्रशासन को दी गई एंबुलेंस जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों के लिए मददगार साबित होगी। साथ ही बैंक के द्वारा किसानों, राजीविका की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं इत्यादि को वित्तीय सहायता हेतु लोन दिए गए हैं। जो इनके लिए मददगार साबित होंगे। साथ ही कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन स्तर ऊपर उठाने में बैंकों के जरिए न्यूनतम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता लोन के रूप में मिलती है। वह अत्यंत उपयोगी साबित होता है।