मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऐतिहासिक पहल
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सुचना एवं जनसंपर्क सभागार में शुक्रवार को नगर परिषद सभापति नगमा बानो, जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी एसडीएम शैलेश खैरवा के आतिथ्य में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी का शुभारंभ हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा के तहत यह योजना शुरू की गई है।
12 नगर पालिकाओं में 405 कार्य स्वीकृत किये गए है। जिसके लिए 3862 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। योजना के तहत संबंधित निकाय के 18 से 60 वर्ष तक के व्यक्ति कार्य कर सकते हैं। योजना के तहत सफ़ाई, ठोस कचरा, जल स्रोतों का जीणोद्धार, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, पोधा रोपण, सौंदर्यकरन इत्यादि के कार्य किये जायेंगे।