जिला परिषद व जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति एवं जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का भौतिक सत्यापन करे और किसी भी कार्य का भुगतान कार्य पूरा होने पर ही किया जाये तथा करवाये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को जाँचा जाये । उन्होंने जिले में नरेगा के तहत किये गये कार्यों, मजदूरी की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नरेगा के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य होने चाहिए ।
इसके साथ ही संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिला निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली तथा सभी पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोडने के निर्देश दिए ।
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निः शुल्क जांच योजना के तहत अधिकतम जाँचें की जाये एवं निः शुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों का उचित वितरण सुनिश्चित करे तथा सभी उपखंड अधिकारी हर माह अपने क्षेत्र के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण करे वहीं उन्होंने जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकतम लोगों को जोड़ने की बात भी कही ।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि मिलावट करने वाले लोगों पर लगातार सख़्त कार्यवाही की जाये।
उन्होंने 1 रुपए किलो गेहूँ योजना के लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी वास्तविक लाभार्थियों का सत्यापन किया जाये तथा खाली पड़ी उचित मूल्य की दुकानों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए । वहीं उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का अधिकतम भौतिक सत्यापन कर योजनाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को पालनहार योजना में और लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए ।
उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी से जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में प्रभावी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अपराधियों के खिलाफ नियमित रुप से प्रभावी कार्रवाई की जाएं ताकि अपराधियों में कानून व्यवस्था के प्रति भय कायम रहे ।
संभागीय आयुक्त ने इस दौरान घर-घर औषधि योजना, जल जीवन मिशन, किसान मित्र योजना, एकल नारी सम्मान, वृद्धजन सम्मान योजना, जन सूचना पोर्टल, इंदिरा रसोई योजना, शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, युवा संबल योजना,सिलिकोसिस की नियमित जाँच से संबंधित शिविर लगाने सहित विभिन्न बजट घोषणाओं एव योजनाओं पर चर्चा कर लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जिले की स्थिति एवं आंकडों के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में दिये गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत गोदारा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश वर्मा, एसई पीएचईडी हिमांशु गोविल, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार एवं पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता पीआर खुड़िवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।