विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्ट्रेट परिसर में इंदिरा रसोई का शुभारम्भ नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर किया गया।
नगर निगम आयुक्त मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ’’कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये’’ के संकल्प को पूरा करने के लिये राज्य सरकार द्वार इंदिरा रसोई योजना के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में इंदिरा रसोई का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर में आने वाले व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भरतपुर शहर में 16 व्यस्ततम स्थानों पर इंदिरा रसोईयों का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं डीएसओ सुभाष गोयल ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में इंदिरा रसोई की बहुत समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी आज इसके शुभारम्भ से ये कमी पूरी हुई है। उन्हांेने कहा कि जरूरतमंद लोगों को इंदिरा रसोई के माध्यम से सस्ती दर के अलावा ससम्मान भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई भूखा न सोए के संकल्प के तहत कोविड-19 के दौरान गरीब एवं बेसहारा लोगों को राशन का वितरण किया गया लेकिन अब परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण राज्य सरकार द्वारा ऐसे जरूरतमंद लोगों को दोनों समय का भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की मंशा से इंदिरा रसोई योजना का बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
इस अवसर पर इंदिरा रसोई संचालक रैनू ने अतिथियों का स्वागत करते हुये भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन नियमित रूप से लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही रसोई एवं परिसर में पूर्ण स्वच्छता का भी ध्यान रखा जायेगा। इंदिरा रसोई के शुभारम्भ के पश्चात अतिथियों द्वारा भोजन बनाने एवं भण्डार के स्थल की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तथा भोजन चखकर गुणवत्ता की भी परख की। इस अवसर पर इंदिरा रसोई योजना के प्रभारी दीपक भी मौजूद रहे।