अलीपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पंचायत समिति भुसावर क्षेत्र में कराए विकास कार्य का लोकार्पण-शिलान्यास पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में व गांव अलीपुर के सरपंच रामवीर सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुआ।
पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं का विकास कर उनको राहत पहुचाने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं आवागमन की सुविधा के लिए गॉव-गांव तक सडक निर्माण के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को गॉव अलीपुर में 1 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से बन रही 0.7 कि.मी जसवर सड़क का नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया गया है जिससे आमजन को सुगम यातायात और समय,धन व दूरी की बचत होगी और काफी राहत मिलेगी।


अलीपुर के सरपंच रामवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि मंत्री भजन लाल जाटव ने ग्राम पंचायत अलीपुर क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि क्षेत्र की उन्नति,खुशहाली एव जनकल्याण के प्रति समर्पित रहना मेरा दायित्व है जिसे निभाने के लिए मैं सदैव संकल्पित हैं।
इस दौरान नगर पालिका भुसावर चेयरमैन सुनिता प्रकाश जाटव, तोताराम प्रधान एव पूर्व उप प्रधान महेश मीणा, ज़िला परिषद सदस्य किसनसिंह (पप्पू) विशिष्ठ अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा, वैर-भुसावर के अधिशाषी अभियंता अशोक गुप्ता,एईएन गोविन्द मीणा,ब्रजमोहन जाटव आदि मौजूद रहे।