पुष्करणा महाकुंभ के कार्यालय का हुआ उद्घाटन : समाज के मौजीज लोग हुए शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिनांक 9 अप्रैल को स्थानीय एमएम ग्राउंड में आयोजित होने वाले पुष्करणा ब्राह्मण समाज के महासम्मेलन (पुष्करणा महाकुंभ) के लिए नत्थूसर गेट के अंदर स्थित पूना महाराज की कोटडी में कार्यालय का उद्घाटन पंडित रतनलाल ओझा (रतना महाराज )एवं पंडित नथमल पुरोहित के कर कमलों द्वारा दोपहर करीब सवा बारह बजे संपन्न हुआ।
उद्घाटन के पश्चात पंडित भाईश्री के नेतृत्व में पंडित मदन जोशी एवं पंडित मिथुन व्यास द्वारा कुलदेवी मां उष्ट्रवाहिनी तथा भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई एवं मंत्रोच्चार से भगवान की आराधना की गई। इस दौरान पुष्करणा ब्राह्मण समाज के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

आयोजन समिति के संयोजक महेश व्यास, भंवर पुरोहित, अविनाश जोशी तथा राजकुमार किराडू ने बताया कि पुष्करणा महाकुंभ को लेकर पुष्करणा ब्राह्मण समाज में उत्साह देखने को मिल रहा है और इस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कार्यालय की स्थापना की गई है इसके अंतर्गत कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों का संचालन एवं कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी समाज में वृहद स्तर पर पहुंचाई जाएगी।

इस महाकुंभ को लेकर न सिर्फ बीकानेर स्थित पुष्करणा समाज के लोगों में उत्साह है बल्कि जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर ,नागौर ,फलोदी, नोहर, पोकरण ,हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों के पुष्करणा ब्राह्मण समाज में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । इन जिलों से भी पुष्करणा महाकुंभ में समाज के लोग अधिक संख्या में शिरकत करेंगे इन जिलों में भी जनसंपर्क अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

आयोजन समिति के राजकुमार किराडू ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात सभी ने जन संपर्क हेतु दौरान सदाफतें, बारह गवाड़ चौक, रत्तानी व्यासों का चौक, हर्षोंं का चौक, मोहता चौक, राज रंगों की गली, कांच नदी क्षेत्र में समाज के परिवारों में निमंत्रण पत्र तथा पीले चावल भेंट किए गए।

कार्यालय उद्घाटन के दौरान ये गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

शंकर पुरोहित, जेठानंद व्यास, श्रीभा व्यास, नवरत्न व्यास, किशनलाल ओजा, प,गोपालव्यास, रामकुमार व्यास , विजयमोहन जोशी, आनंद जोशी,पूर्व पार्षद नरेश जोशी, पंडित महेंद्र व्यास, सुरेंद्र व्यास, हीरालाल हर्ष , विनय थानवी, राजेन्द्र जोशी ,दुर्गाशंकर आचार्य, सत्तू महाराज उपाध्याय, बबला महाराज, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, शंकतिरत्न रंगा रासबिहारी जोशी, प्रहलाद पूजा भैरू, टनु आचार्य, आचार्य, मुना भदानी, नवनीत पुरोहित, रामस्वरूप हर्ष, त्रिलोक नारायण पुरोहित, अमरनाथ भदानी, अशोक भादानी (कमांडो), किशोर व्यास रामचंद्र ओझा, सुभाष पुरोहित, भवानी उपाध्याय, राजेश आचार्य, (श्याम भा), रासू जोशी, गोपाल जोशी, दीपक व्यास ,योगेश किराडू, विनय किराडू रामचंद्र ओझा, मनोज पुरोहित, शिव व्यास (पहाड़ी) ,गट्टू पुरोहित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

युवा टोली ने भी निभाई जन संपर्क में भागीदारी

युवा टोली में राघव पुरोहित लक्ष्य रंगा पारस कला प्रियांशु व्यास मानव व्यास मुदित व्यास आदित्य जोशी अमन पुरोहित अंकित पुरोहित हर्षित विवेक रंगा देवेश व्यास सहित अनेक युवा साथियों ने घर घर निमंत्रण पत्र तथा पीले चावल वितरित किए।