ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में की बेहतर शुरुआत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। केएल राहुल के नाबाद 97 रनों की पारी और विराट कोहली की 85 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य 200 को भारत ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.

केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और जीत से अभियान की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर हासिल कर लिया. केएल राहुल ने छक्का जड़ भारत को जीत दिलाई. केएल राहुल ने 115 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन की शानदार पारी खेली. भारत को केवल दो रन पर तीन झटका लगने के बाद कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई और भारत को जीत तक पहुंचाया. आज कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हो गए थे.