विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जोधपुर से उम्मेद स्टेडियम मे राज्यस्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक के कार्यक्रम के अवसर पर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सीडी योजना से जुड़े लगभग 18 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 74 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया।
जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अनेक जिलों में लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अन्य मंत्रीगण आदि मौजूद रहे।
स्थानीय कार्यक्रम माली समाज भवन में हुआ आयोजित
इस अवसर पर आज सोमवार को जिला भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम में शामिल रहा। । आयोजित कार्यक्रम में जिले के 48,518 लाभार्थियों को 2,00,65,837. रूपये उनके बैंक खातों में राशि का सीधा हस्तांतरण कर लाभान्वित किया गया। जिसका उन्हे इस योजना में लाभ मिलेगा उन्हें मात्र 500 रूपये में गैस सिलेण्डर प्राप्त होगा व मंहगाई से राहत मिल सकेगी।
कार्यक्रम में इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की जिनमे , जिला कलक्टर नमित मेहता , अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश गोयल, डीएसओ , पूजा सक्सेना, सीएमएचओं , व अन्य गणमान्यजन महावीरसिंह सुकरलाई, जोगाराम सोलंकी, पार्षद भँवर राव, आमीन अली रंगरेज़, मांगीलाल गांधी व समाजसेवी तथा बडी संख्या में लाभार्थियों मे मौजूद रहे।