औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 24 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान वित्त निगम, मण्डिया रोड इडस्ट्रीयल एरिया पाली की ओर से 24 जनवरी 2023 मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक शाखा कार्यालय में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उप प्रबंधक एवं प्रभारी श्री एस.के. बोहरा ने बताया कि शिविर में वित्त निगम द्वारा पाली एवं जालोर क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयो को विभिन्न योजनाओं के तहत कम ब्याज दरों पर सरल शर्तो पर ऋण देने की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। निगम की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अन्तगर्त हायर सैकेण्डरी 10$1/सीनियर सैकेण्डरी 10$2, स्नातक, डिप्लोमाधारी, तकनीकी स्नातक युवाओ को उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 प्रतिशत की ब्याज में छुट दी जाऐगी तथा उक्त योजना के अन्तर्गत युवा उद्यमी से आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा । इसके अलावा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा चयनित पत्रावलियां भी स्वीकार की जायेगी। इस कैम्प में ऋण आवेदन पत्रावलियां तैयार करवाई जायेगी तथा मौके पर ही स्वीकार की जायेगी। शिविर में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेगे तथा उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे।