विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में मंगलवार को जिले के पोकरण उपखण्ड मुख्यालय के पास स्थित ग्राम गोमट में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया।
जिला उद्योग एवं वाण्ज्यि केन्द्र जैसलमेर की महाप्रबन्धक]श्रीमती संतौष कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के अवसर पर गोमट के जरुरतमंद बुनकरों को आर्टिजन क्रेडिट कार्ड, बुनकर कार्ड और डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम योजना ,मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना के साथ ही अन्य विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को अधिकाधिक जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बुनकरों के कार्ड तैयार कर मौके पर वितरित किये गये। इस मौके पर आर.सी.आई.एल.के मैनेजर शिवरमण आचार्य एवं कनिष्ठ सहायक खेमचन्द उपस्थित थे। इस शिविर में अच्छी संख्या में बुनकरों ने बढ-चढ कर भाग लिया।