विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राववाला निवास मम्मी खां को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के माध्यम से 8 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली है। बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के गारंटी कार्ड दिए गए। मम्मी खां भारत-पाक सीमा पर ढाणी में रहता है। उन्हें महंगाई राहत कैंप के तहत बरसलपुर शिविर की जानकारी मिली, तो वहां पहुंचकर पंजीकरण करवाया तो 8 योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ।
मम्मी खां ने कहा कि अब मेरा परिवार गरिमामय तारीक से अपना जीवन यापन कर सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि सरकार द्वारा संचालित ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से आमजन को महंगाई से राहत आवश्यक प्राप्त होगी।