शिविर में अधिकारों एवं पोक्सो अधिनियम की धारा 40 के बारे मे दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं श्रीमती संगीता शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेडता के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.11.2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतडिया मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे श्रीमती तसनीम खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्र-छात्राओ को गुड टच, बेड टच, पीडित प्रतिकर स्कीम, नकल विरोधी कानून, पोक्सो अधिनियम की धारा 40 के अन्तर्गत बच्चो को मिलने वाली विधिक सहायता के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर प्रधानाचार्य बालकृष्ण चौहान ने सचिव महोदया द्वारा बच्चो को दी विधिक जानकारी हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे व्याख्याता सुखाराम गोदारा, राजेन्द्र चौधरी, भरत सिंह राजपुरोहित, सुनील विश्नोई, मोहनलाल, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश, प्रमेलता शर्मा, किरण, विमला शर्मा, सीमा चौधरी, मनीष डांगा, रोशनी देवी, रामदयाल आदि मौजूद रहे।