विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीप्ति शर्मा के निर्देशन मे चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विभिन्न राजकीय विद्यालयो मे बने बूथ केन्द्रो पर मतदाता जागरूकता के तहत मतदान करने की पारदर्शिता के बारे मे जानकारी दी गई।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को पाली ईआरओ कार्यालय 118 की ओर से मास्टर ट्रेनर संजय ओझा एवं परमेश्वर उपाध्याय ने बूथ संख्या 161 एवं 62 राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सर्वोदय नगर, बूथ संख्या 170,171 एवं 172 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर, बूथ संख्या 173 एवं 74 शहीद भगत सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों के सोसायटी, बूथ संख्या 178 एवं 179 वीर सावरकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेनद्र नगर एवं बूथ संख्या 160 बांगड धर्मशाला में मतदाताओ को ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम मे मॉकड्रील करवाकर मतदान करने की पारदर्शिता के बारे मे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उन्हे इस अवसर पर वोट देने का महत्व बताया।इस अवसर पर अनिल नामा, ललित कुमार दवे, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, रमेश अणकिया, सुरेश व्यास,मनोज रांगी, जय गिरी, विनोद पारीक, हेमलता, वर्षा अग्रवाल, संगीता नवल, आशा माथुर, खीवराज, पूजा चौहान, रेखा, मनीष कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, बुद्वरमल, नीरू सोलंकी, अशोक ओझा, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।