विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के नेषनल करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएस पोर्टल) तथा रिजयूम बनाने के लिए जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर), जैसलमेर द्वारा जगतम्बा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , जैसलमेर में कैरियर मार्गदर्शन कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण के मार्गदर्शन मे कैरियर मार्गदर्शन कार्यषाला का आयोजन जगतम्बा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर मे किया गया। जिसमे कॉलेज के प्राचार्य श्री लीलाराम और सचिव रामेश्वर के सहयोग से यंग प्रोफेषनल राहुल विजया जैन ;श्रम एवं रोजगार मंत्रालयए भारत सरकारद्ध ने विद्यार्थीयों को एनसीएस पोर्टल (https://www.ncs.gov.in) पर पंजीयन और निजि क्षैत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए रिजयूम का महत्व के बारे मे बताया।
कार्यषाला के प्रारम्भ में राहुल विजया जैन ने विद्यार्थीयों को एनसीएस पोर्टल पर पंजीयन करने की प्रक्रिया बताते हुए अपनी रूचि एवं अनुभव के आधार पर रोजगार के अवसरों के बारे मे जानकारी दी। साथ ही पोर्टल की सहायता से नौकरी खोजना और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मे बताया और विद्यार्थीयों को इसका अधिकाधिक लाभ लेने का अनुग्रह किया। कार्यशाला के अंत मे मे निजि क्षैत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए रिजयूम का महत्व तथा इसको बनाने के बारे में भी विस्तार से बताया गया।