मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 5 जनवरी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमल राम मीना की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमल राम मीना ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिले में किये गये मतदाता सूचियों में सुचिता बनाये रखने हेतु मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण एवं संशोधन के पश्चात 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2023 को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर को प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 17 लाख 62 हजार 961 थी जो 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के पश्चात बढकर मतदाताओं की संख्या 18 लाख 18 हजार 863 हो गई। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की संख्या में 55 हजार 902 की बढ़ोत्तरी हुई। जिले का लिंगानुपात में भी 2 की बढ़ोतरी हुई जिससे जिले का लिंगानुपात अन्तिम प्रकाशन के दौरान 869 हो गया है एवं ईपी अनुपात में 19 की बढ़ोतरी के बाद 611 हो गया है।
बैठक में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों को मतदाता सूची में हुए अंतिम प्रकाशन के संबंध में पुनरीक्षण काल के दौरान की गई गतिविधियों में हुई प्रगति एवं सांख्यिकी ऑकडों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया निर्वाचन तिथियों की घोषणा तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाइल नम्बर की सूचना दी गई है तो उनके ईपिक एप से डाउनलोड किया जा सकता है।