बेहतर पोषण और मोटे अनाज को नियमित आहार में शामिल करने के लिए पहल : जोधपुर में जिला स्तरीय पोषण वॉक रैली ने दिया मोटे अनाज को बढ़ावा देने का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। पंचम पोषण पखवाड़े के तहत सम्पूर्ण पोषण के लिए श्री अन्न मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा एवं सक्षम आंगनवाड़ी के लिए शुक्रवार को जिला स्तरीय पोषण वॉक/ रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली तापी बावड़ी स्कूल स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय जोधपुर शहर कार्यालय से शुरू होकर अशोक कॉलोनी, रामसागर चौराहा, संत रविदास कॉलोनी होते हुए भदवासिया स्कूल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
पोषण वॉक की शुरूआत महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती प्रियंका विश्नोई,  पोषण अभियान के जिला समन्वयक  श्री कानाराम सारण एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खन्ना ने की। पोषण वॉक में प्रथम स्थान श्रीमती चंचल,  द्वितीय स्थान श्रीमती सुनीता तथा तृतीय स्थान श्रीमती रीता ने प्राप्त किया।
मोटे अनाज को बढ़ावा देने पर फोकस
उपनिदेशक श्रीमती प्रियंका विश्नोई ने बताया कि 20 मार्च से शुरू यह पंचम पोषण पखवाड़ा 3 अप्रैल को सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
विभिन्न जागरुकता गतिविधियां जारी
इनमें मुख्य रूप से पोषाहार व्यंजन प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पोषण प्रतियोगिता, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आंगनवाड़ी केन्द्र पर समुदाय आधारित कार्यक्रम, रैली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम प्रत्येक आंगनवाड़ी पर आयोजित किये जा रहे हैं।