विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इनरव्हील क्लब द्वारा गुरुवार को शिवबाड़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर) शक्तिसिंह कच्छावा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में 0-6 साल के बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के साथ मनोरंजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्र पर अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में बच्चों को खिलौने बांटे गए।
क्लब अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने बताया कि नन्हें बच्चों के लिए शैक्षणिक और पोषण गतिविधियों के साथ मनोरंजन आवश्यक है। इसके मद्देनजर क्लब द्वारा यह पहल की गई है।
इस दौरान सोनिया छींपा, अर्चना गर्ग, सुनीता गौड़ आदि उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजरतन धवल ने धन्यवाद जताया।