कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के महात्मा गांधी नेशनल फैलो आकाश शर्मा द्वारा कुचामन स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर निरीक्षण किया गया

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला समन्वयक ललित दवे व कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के महात्मा गांधी नेशनल फैलो आकाश शर्मा द्वारा कुचामन स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर निरीक्षण किया गया।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत वर्तमान में जिले में यह एकमात्र कौशल प्रशिक्षण केंद्र है जिसमे विद्यार्थियों को क्षेत्रीय तकनीकी विशेषज्ञ – नेटवर्किंग और स्टोरेज फील्ड के साथ तकनीशियन-कंप्यूटिंग और परिधीय में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

जिला समन्वयक ललित दवे व कौशल विकास मंत्रालय के आकाश शर्मा द्वारा विद्यार्थियो को कौशल प्रशिक्षण का महत्व समझाया जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं व उन्हें आत्म निर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही विद्यार्थियो से उनके सुझाव लिए गए जिससे भविष्य में प्रशिक्षण में ओर सुधार किए जा सके। जिला सहायक नरेश जांगिड़, केंद्र प्रमुख मदन कुमावत आदि लोग उपस्थित रहे।