रानी बाजार आर यू बी सहित विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ काम करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को रानी बाजार रेलवे फाटक पर आरयूबी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने रेलवे डीआरएम से बात कर केबल शिफ्टिंग की कार्रवाई जल्द पूर्ण करवाने की बात कही ।


जिला कलक्टर ने व्यास कॉलोनी स्थित विभिन्न सड़कों के पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मसाला चौक निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और गति बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने लिली पॉन्ड, पार्क में सौंदर्यकरण कार्य को दीपावली तक पूरा करने के निर्देश दिए।

बारहमासी फुलवारी विकसित करे
जिला कलक्टर ने पब्लिक पार्क स्थित कीर्ति स्तंभ से तुलसी सर्किल गेट तक पार्क की खाली जगह को आकर्षक बनाने के लिए वर्ष पर्यन्त रहने वाली फुलवारी लगाने के निर्देश दिए। इस संबंध में शीध्र कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सूरसागर के पास डाली जा रही सीवरेज लाइन का भी निरीक्षण किया और कार्य पूर्ण होने के पश्चात सड़क की साफ सफाई इत्यादि के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बेनीवाल ,अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता सहित नगर विकास न्यास के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।