सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पेंशनधारियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशनधारियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी यथा उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत सभी स्वीकृत पेंशनर्स का 30 नवम्बर तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्तिच करें। साथ ही फील्ड लेवल के कार्मिकों के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन के कार्य में गति लाकर शत-प्रतिशत सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा  पेंशन योजनान्तर्गत वृद्वावस्था,विधवा, /परित्यकता,तलाकशुदा, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमान्त वृद्वजन कृषक पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना है।
पंवार ने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 तक जिस पेंशनर का भौतिक सत्यापन नहीं होता है, उनकी पेंशन राशि का भुगतान रोक दिया जायेगा।  उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जिले में कुल 260282 पेंशनर्स है, जिसमे से 190852 वृद्वजन पेंशनर्स, 51908 विधवा पेंशनर्स, 16574 विशेष योग्यजन पेंशनर्स तथा 948 कृषक वृद्वजन पेंशनर्स लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार स्वीकृत पेंशनर्स को प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर एवं दिसम्बर में वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। इसके बिना पेंशनर्स को पेंशन का नियमित भुगतान नहीं हो पायेगा ।