विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फलौदी -122 रिटर्निंग अधिकारी डॉ अर्चना व्यास की अध्यक्षता में प्रचार सामग्री मुद्रण संचालकों की बैठक बुधवार को उपखंड कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में रिटर्निंग अधिकारी डॉ व्यास ने विधानसभा आम चुनाव -2023 के तहत लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127-क के प्रावधानों के अन्तर्गत पम्पलेटो, पोस्टर इत्यादि के मुद्रण पर नियत्रंण के संम्बध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संम्बध में संचालकों को जानकारी दी एवं उपस्थित मुद्रण संचालकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्र के प्रावधानों को अक्षरशः पालना करने के संम्बध में आदेश प्रदत किये गये एवं किसी प्रकार की लापरवाही या प्रावधानों के उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही के संम्बध में अवगत कराया गया।
बैठक में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार बिस्सा एवं मुद्रण संचालकों ने उपस्थित रहे।