विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में मानसून के सीजन के बाद मच्छरों के प्रजनन हेतु अनुकूल मौसम रहता है जिससे मौसमी बीमारियां जैसे डेंगू , मलेरिया इत्यादि फैलने का खतरा बना रहता है ।
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने जिले के चिकित्सा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारियों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए एन्टी लार्वल गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री इंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिले के समस्त राजकीय कार्यालय व चिकित्सा संस्थानों में 11 से 13 सितंबर तक एन्टी लार्वल गतिविधियो के तहत टेमीफॉस व पाइरेथ्रम का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए ।
एवं ऐसे पात्र जिनसे मच्छरों के बढ़ने का खतरा हो उन्हें तुरंत खाली करवाया जाए ।
जिला कलेक्टर ने एन्टी लार्वल गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिलास्तरीय टीम द्वारा करवाए जाने के निर्देश दिए ।