राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेल 1 से 6 सितम्बर तक आयोजित होंगे खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियां के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस ,पाली। राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय आयोजन को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल ने कहा कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बांगड स्टेडियम में 1 से 6 सितम्बर 2023 के मध्य आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय खेलो में ब्लॉक स्तर की 88 टीमें एवं शहरी क्षेत्र की 221 टीमें भाग लेगी एवं पुरूष 1351 व महिला 1611 कुल 2962 खिलाड़ी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी खेल मैदानों का चिन्हिकरण, आवश्यक सामग्री का क्रय, परिवहन की व्यवस्था, भोजन-पानी की सुव्यवस्था, रैफरी व निर्णायकों की व्यवस्था के बारे में आवश्यक व्यवस्था समय पर कर ले ताकि खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक तरीके से किया जा सके। उन्होंने बाहर से आने वाली विभिन्न वर्ग एवं प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन-पानी की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीईओ टीमाराम मीणा, एडीईओ प्रविण जांगिड़, एडी सोहन भाटी, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, सुनिता सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।