राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय समापन समारोह की तैयारियो के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के 15 सितम्बर को ब्लाक स्तरीय समापन समारोह में संभावित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगमन के संबंध मे कुम्हेर के गांव पला स्थित हवाई पट्टी पर पर्यटन एव नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पहुचकर प्रशासन एव पुलिस के आलाधिकारियों को तैयारियां के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की होने वाली संभावित जनसभा एव खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह की तैयारियों के साथ ही सभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड तथा सभा मे आने वाले लोगो के बैठक एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओ को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।


इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा, तहसीलदार मानवेन्द्र जयसवाल,थाना अधिकारी हिमांशु सिंह ,विकास अधिकारी मोहन सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल , प्रधान कविता श्यामवीर सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष केदार सैनी जीतू अग्रवाल, सरपंच कलुआ बनी, राजवीर सरपंच मौजूद थे।