जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नवरात्रा में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

Namit mehta
File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में नवरात्रा व दशहरा पर्व के दौरान विभिन्न स्थानों पर गरबा कार्यक्रम एवं रावण दहन कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि पाली जिले में नवरात्रा व दशहरा पर्व के दौरान विभिन्न स्थानों पर गरबा कार्यक्रम व रावण दहन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के आवागमन एवं वाहनों आदि से भीड एकत्रित होती है। अपने उपखण्ड क्षेत्र में गरबा आयोजन के लिए आवेदन प्राप्त होने पर गरबा आयोजन स्थल पर अनुमति देने से पूर्व गंभीरता पूर्वक विचार कर अपेक्षित कार्यवाही की जाए। उन्होंने गरबा आयोजकों की बैठक आयोजित कर गरबा कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ही आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।

गरबा एवं दशहरा के कार्यक्रम के दौरान डी.जे का साउण्ड अत्यधिक तेज ध्वनि में न बजाया जावे अर्थात निर्धारित डेसीबल से अधिक ध्वनि नहीं हो तथा रात्रि 10 बजे पश्चात् समस्त गरबा स्थलों के कार्यक्रम की समाप्ति सुनिश्चित की जाये। गरबा एवं दशहरा के कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था समुचित ढंग से सुनिश्चित जानी वांछनीय है, गरबा आयोजन के दौरान छोटी-छोटी बातों को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द दूषित होने संभावना को दृष्टिगत रखते हुए इस संबंध में आयोजकों को विशेष हिदायत व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जावे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजन स्थलों पर बिजली के तार आयोजन स्थल पर लटकते अथवा नजदीक से गुजरते हुए नहीं हो। आयोजन स्थल पर की जाने वाली अस्थाई विद्युत व्यवस्था सुरक्षित व सुव्यवस्थित रूप से की गई हो सुनिश्चित की जाये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। आयोजन की सक्षम स्तर से स्वीकृती प्राप्त कर ली जावे, दशहरा पर्व में रावण दहन एवं जुलूस के दौरान भीड़ को नियन्त्रित किए जाने हेतु सुरक्षित बेरीकेडिंग एवं आवश्यक कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जावे। स्थलों पर होने वाली व्यवस्था के संबंध में आवश्यक संबंधित विभाग के अधिव एवं आयोजको के साथ बैठक करने तथा स्थलों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण भी करवा जाकर आयोजकों से सुरक्षा मानदण्डों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाई जावे ।
उन्होंने इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर अपेक्षित आवश्यक व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जावें। समय-समय पर बड़े गरबा आयोजन स्थलों का आप स्वयं भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त मौका निरीक्षण कर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपेक्षित कार्यवाही करें।