शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैम्पल लेकर जाँच करने, दीपावली की आवश्यक तैयारियां करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने वीसी से ली जिलास्तरीय बैठक : विभिन्न योजनाओं व प्रकरणों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत आगामी दीपावली के त्यौहार के अवसर पर मिलावट रोकने व शुद्धता बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लेकर जाँच करें एवं मिलावट पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करे । उन्होंने मिलावटयुक्त पदार्थो का उचित डिस्पोजल करने के भी निर्देश दिए । जिला कलक्टर बुधवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में जिले के समस्त उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।

दीपावली के त्यौहार को लेकर आवश्यक तैयारियां करने के दिए निर्देश

श्री मेहता ने आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर सड़को के पेंचवर्क कार्य कर दुरुस्त करने, नगर परिषद के अधिकारियों को प्रमुख चौराहों व बाजार में लाईटिंग व साज-सज्जा करने को कहा । उन्होंने दीपावली के पर्व के अवसर पर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने व अन्य आवश्यक तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए ।

योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर प्रगति लाने के दिए निर्देश

श्री मेहता ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने राजीव गांधी जल संचय योजना, खेलो पाली अभियान , स्वामित्व योजना, पंचशाला के तहत केटल शेड के प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की ।

बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लैंड रिकॉर्ड फीलिंग और अपलोडिंग स्टेटस व E-KYC के लंबित प्रकरणों व फसल कटाई से संबधित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल सहित वीसी द्वारा जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारीगण, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।