विभागीय कार्यो की प्रगति, अवैध खनन की रोकथाम एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा कर बेहतर प्रगति लाने के लिए निर्देश

जिला कलक्टर ने ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारियों , तहसीलदार गणों की बैठक ली ।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाने , मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का नियत समय में कार्य पूरा करवाने , दुर्घटना होने पर सहायता के प्रस्ताव जल्द भिजवाने के निर्देश दिए जिससे कि मुख्यमंत्री राहत कोष से समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके ।

उन्होंने जिले में लंपी स्किन डिजीज की वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर ब्लाक स्तर पर अस्थायी आश्रय स्थल बनाएं ।
उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जन उपयोगी व बेहतर कार्य लिए जाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए ।

श्री मेहता ने अवैध खनन व परिवहन को सख्ती से रोकने के लिए बारीकी से निगरानी रख सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

राजस्व विभाग से जुड़े इन कार्यों की समीक्षा कर बेहतर प्रगति लाने के लिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने भूमि आवंटन, भूमि संपरिवर्तन के प्रकरणों की समीक्षा की । उन्होंने सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने , भू राजस्व की वसूली सहित राजस्व से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा की समीक्षा कर बेहतर प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री बलदेवराम धोजक सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण , जिले के उपखंड अधिकारीगण, तहसीलदार व राजस्व विभाग से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।