जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग की बैठक, सिंचाई हेतु जल वितरण की तैयारी शुरू करने के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नामित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्टर चैंबर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी रबी फसल के सीजन को देखते हुए सिंचाई हेतु जल वितरण की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। श्री मेहता ने कहा कि अधिकारी विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के नहरी तंत्र को शीघ्र दुरुस्त करें।

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री नानूराम ने बताया कि जिला कलेक्टर ने जवाई बांध से जुड़ी नहरों की मरम्मत हेतु नरेगा के तहत 10 कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है वही पाली जिले के अन्य बांधों की नहरों की मरम्मत हेतु नरेगा के तहत कुल 8 कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। इस वर्ष हुई बरसात को देखते हुए जिले की 52 सिंचाई परियोजनाओं में से 42 परियोजनाओं के माध्यम से काश्तकारों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में आगामी समय में जल वितरण कमेटी की बैठकों के लिए भी चर्चा की गई।

इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री नानूराम अधिशासी अभियंता पाली श्री तारा राम गहलोत अधिशासी अभियंता सुमेरपुर श्री मदन सिंह जैतावत मौजूद रहे।