विशेषज्ञों और युवाओं के साथ सघन परामर्श कार्यशाला गुरुवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बताया कि राजस्थान मिशन-2030 के तहत् विभिन्न विभागों से संबंधित विषयों के विशेषज्ञों एवं युवाओं से संवाद एवं गहन परामर्श के लिए गुरुवार ,14 सितम्बर को दोपहर 2 बजे नगरपालिका टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विशेषज्ञों ,युवाओं एवं जिलावासियों से अपील है कि वह इस कार्यशाला में भाग लें और मिशन-2030 के लिए अपने सुझाव कार्यशाला में प्रस्तुत करें।

उक्त कार्यशाला के साथ 9 से 12 वीं एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा।