अंतर संभागीय सिविल सेवा प्रतियोगिता 15 दिसंबर से जोधपुर में: इच्छुक कार्मिक 18 तक निर्धारित प्रारूप में कर सकेंगे आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नौवीं राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर तक जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सातों संभाग और जयपुर मुख्यालय सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कार्मिक 18 नवंबर तक निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी के माध्यम से सूचना भिजवा सकेंगे। गौरी ने बताया की प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेनिस, क्रिकेट, बैडमिंटन और बास्केटबॉल तथा महिलाओं के लिए कबड्डी और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभाग स्तर पर टीमों का ट्रायल 21 और 22 नवंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को अपने नियंत्रण अधिकारी द्वारा जारी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो युक्त परिचय पत्र प्रमाणित करवा कर साथ लाना होगा।