अन्तर संभागीय राज्यस्तरीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से, 24 नवम्बर तक इच्छुक अधिकारी एवं कार्मिकों के नाम आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य अन्तर्संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक होगा। इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, वॉलीबाल, कबड्डी (महिला एवं पुरुष वर्ग), टेनिस, क्रिकेट, बेडमिंटन (महिला एवं पुरुष वर्ग) एवं बास्केटबॉल खेलों को सम्मिलित किया गया है।
नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-द्वितीय) श्वेता कोचर ने बताया कि कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार प्रतियोगिता में राजकीय विभागों में नियमित रूप से नियुक्त सभी संवर्गो के अधिकारी/कर्मचारी पात्र हैं तथा इच्छुक खिलाड़ी किसी एक खेल के चयन के लिए सक्षम अधिकारी के माध्यम से ही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अधीन इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी के नाम निर्धारित प्रारूप में 24 नवंबर तक jodhpurcivilsports.div@gmail.com   पर भिजवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार किसी भी कार्मिक का नाम बिना सक्षम अधिकारी के चयन के लिए सीधे प्राप्त होने की स्थिति में उन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी क्रिकेट, बेडमिंटन, टेबल-टेनिस आदि खेलों से संबंधित रेकेट/बेट इत्यादि संबंधित खिलाड़ी को अपने साथ लाना अनिवार्य है।