समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज कल्याण सप्ताह के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस व समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ ‘वृद्धाश्रम सेवा समिति पाली मे किया गया,। जिसमें सेवा समिति से संरक्षक घीसुलाल पारख तथा सुशील कोठारी व अन्य पदाधिकारीगण, चिकित्सा विभाग से डॉ० भरत सेजू व डॉ० बलोटिया अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहे । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभग के उप निदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा द्वारा समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की T01 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ कियागया। इसीप्रकार 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल दिवस, 5 अक्टूबर को महिला कल्याण व बालिका दिवस 06 अक्टूबर को जनचेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन के आयोजन किये जाने व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा सुशील कोठारी द्वारा सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्वाश्रम संचान व चिकित्सा तथा अन्य जनकल्याण के किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात पारख व उपस्थित अतिथिगण द्वारा वृद्ध कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकगण यासीन भाई, मोहनलाल, जितेन्द्र दर्जी व श्रीमती मुनिया बाई का शाल व श्रीफल प्रदान कर उनका बहुमान किया गया तथा अतः में सुशील कोठारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समाज कल्याण सप्ताह (01 अक्टुबर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस) पर आयोजित कार्यक्रम में सेवा समिति ( वृद्वाश्रम ) की कार्यकारणी से राजेन्द्र मेहता, रमेश बाबानी, महावीर कुंबट व नरेन्द्र लुकड तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंकित कुमार, दिनेश सिंह, अमराराम, राजाराम व प्रवीण सिंह आदि उपस्थित रहे।