महात्मा गांधी सेवा प्रेरक चयन हेतु साक्षात्कार 11 से

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। उपखंड क्षेत्र पाली के शहरी क्षेत्र हेतु महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के चयन हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम पंचायत समिति पाली में दिनांक 11 सितंबर से 15 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 11.09.2023 वार्ड नं. 1 से वार्ड नं. 13 तक के कुल 143 आवेदकों का, 12.09.2023 को वार्ड नं. 14 से वार्ड नं. 28 तक के कुल 145 आवेदकों का, दिनांक 13.09.2023 को वार्ड नं. 29 से वार्ड नं. 44 तक के कुल 136 आवेदकों का, दिनांक 14.09.2023 को वार्ड नं. 45 से वार्ड नं. 53 तक के कुल 147 आवेकदों का तथा दिनांक 15.09.2023 को वार्ड नं. 54 से वार्ड नं. 65 तक के कुल 145 आवेदकों का साक्षात्कार उपखंड स्तरीय समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं।
अभ्यर्थी द्वारा साक्षात्कार के दौरान निम्नानुसार दस्तावेज मूल एवं एक प्रतिलिपि सेट में लाने अनिवार्य हैः-
1. अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकतालिका/प्रमाण पत्र
2. सैकेण्डरी की अंकतालिका/प्रमाण पत्र
3. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
4. स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र यथा मतदान पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड
5. किसी वर्ग की जनंसख्या 50 प्रतिशत या अधिक होने वाले राजस्व ग्राम/शहरी वार्ड हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
6. महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का प्रमाण पत्र, स्काउट गाईड, एनसीसी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचसी प्रमाण पत्र
7. ऑनलाईन आवेदन की प्रति