सभी उपखंड मुख्यालयों पर होंगे साक्षात्कार, प्रशासन की तैयारी पूरी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी के विचारों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में 50 हजार गांधी प्रेरकों की भर्ती की जा रही है। इसे लेकर जोधपुर नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण में कल से सोमवार से साक्षात्कार आरंभ हो रहे है ।
शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला समन्वयक श्री शिवकरण सैनी ने बताया कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक चयन में महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों एवं पूर्व में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक स्काउट गाइड धारक नेहरू युवा केंद्र प्रमाण पत्र धारक एनसीसी प्रमाण पत्र धारक पुलिस मित्र सुरक्षा सखी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
श्री सैनी ने बताया कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के चयन के लिए साक्षात्कार 11 सितंबर से 17 सितंबर तक सभी उपखंड मुख्यालयों पर होंगे। इनमें उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, महात्मा गांधी अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक के साथ शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा मनोनीत सदस्य विशेषज्ञ साक्षात्कार लेंगे।
उन्होंने बताया कि इनमें नगर पालिका शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में एक एवं ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व ग्राम में एक महात्मा गांधी सेवा प्रेरक का चयन किया जाएगा, जिनके द्वारा राज्य सरकार द्वारा खोले जाने वाले महात्मा गांधी साहित्य केंद्र पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र का संचालन किया जाएगा।
इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता
जिला समन्वयक श्री शिवकरण सैनी ने बताया कि शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से राज्य में गांधी दर्शन का प्रचार-प्रसार और गांधी पुस्तकालय व संविधान केंद्रों का संचालन करने के लिए 50 हजार गांधी प्रेरकों की भर्ती की जा रही है। इन्हें प्रतिमाह मानदेय मिलेगा और कार्यकाल एक साल का होगा।
श्री शिवकरण सैनी ने बताया कि राजस्थान में शांति और अहिंसा विभाग की ओर से अमजन को गांधीवादी विचारों से जोड़ने के उद्देश्य से शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा प्रदेश भर में गांधीजी के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और गांधीजी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी गांवों व शहरों में 4500 रुपए प्रतिमाह के मानदेय पर करीब 50 हजार गांधी प्रेरकों की भर्ती भी की जा रही है।
जिला समन्वयक श्री सैनी ने बताया कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक प्रेरक साक्षात्कार के लिए उपखंड स्तरीय समिति में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में सदस्य सचिव विकास अधिकारी एवं स्थानीय उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन अहिंसा प्रकोष्ठ समिति के संयोजक, सहसंयोजक तथा शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जिला प्रतिनिधि के रूप में गांधी दर्शन विशेषज्ञ शामिल होंगे। कुल पांच सदस्यों की समिति होगी।
जिला समन्वयक, शांति एवं अहिंसा विभाग के श्री शिवकरण सैनी ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम में महात्मा गांधी लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी यह संविधान केंद्र के नाम दिया जायेगा. यहां पर महात्मा गांधी के विचारों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य गांधी प्रेरकों द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए बड़ी संख्या में आवेदक पहुंच रहे हैं।