विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा इनक्यूबेटेड स्टार्टअप स्टडीबेस, टिंकरली और कोडविद्या के सहयोग से शनिवार को शिव वैली स्थित होटल कला मंदिर में आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:15 बजे होगी। महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करियर परामर्श सत्र, युवा उद्यमिता के लिए आईस्टार्ट लॉन्च पैड, उद्यमिता पर पैनल चर्चा और प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां होंगी।
कार्यक्रम में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल, कांसेप्ट के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र मिड्ढा और जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा निर्णायक मंडल के सदस्य होंगे। आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आईस्टार्ट आइडिया से सरकार को 430 से अधिक टीमों और 1000 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के निजी व सरकारी स्कूल और कॉलेज से पंजीकरण प्राप्त हुआ है। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपने रचनात्मक विचारों और समस्या-समाधान कौशल को दिखाने का एक अच्छा अवसर है। आइडियाथॉन के दौरान, चयनित टीमें निर्णायकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगी। सर्वश्रेष्ठ विचारों को 8,40,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इस कार्यक्रम में अधिकारी, बिजनेस लीडर, स्टार्टअप संस्थापक, स्कूल/कॉलेज प्रतिनिधि और संबंधित सलाहकार भाग लेंगे।