विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने रविवार को अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में नेक कमाई समूह एवं सार्वजनिक गौशाला समिति की ओर से आयोजित गौ महोत्सव में शिरकत की।
मंत्री श्री जूली ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गोमाता का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौपालन विभाग के माध्यम से गो संरक्षण एवं संवर्धन के लिए योजनाएं संचालित की है। राज्य में वृह्द स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है।
उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पंचायत समिति मुख्यालय पर नन्दीशाला खोलने की बजट घोषणा की है। साथ ही गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान में वृद्धि कर 9 माह किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मंदिरों की कायापलट करने की योजना बनाई जा रही है।
कार्यक्रम में संत राजेन्द्र दास ने भारतीय संस्कृति में गौमाता के स्थान एवं उसके महत्व पर विस्तार से प्रवचन दिए। इस दौरान शहर विधायक श्री संजय शर्मा, राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जेपी यादव, पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा, श्री अजय अग्रवाल, श्री सुरेश जलालपुरिया, श्री अभिषेक तनेजा, श्री आशुतोष शर्मा, श्रीमती मंजू चौधरी, श्री अजय आनन्द गोयल, श्रीमती मीना तनेजा, श्री दौलतराम हजरती, श्री सौरभ कालरा, श्री उत्सव शर्मा सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।