विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सहायक जनसंपर्क भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर हाई कोर्ट में एक अन्य और रिट दायर की गई है। अभ्यर्थी वैभव शर्मा सहित अन्य ने विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 15 से अधिक सवालों, परीक्षा में मूल्यांकन के लिए अपनाए गए फॉर्मूले, आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न और एक ही प्रश्न के मल्टीपल आंसर को लेकर अधिवक्ता धीरज पालिया की ओर से हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई है। इससे पहले भी कुछ अभ्यर्थी प्रश्नों की समस्या को लेकर हाईकोर्ट में रिट लगा चुके हैं, जिसके बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और डीआईपीआर से जवाब-तलब किया था। बावजूद इसके चयन बोर्ड ने आनन-फानन में भर्ती प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अभ्यर्थियों ने न्यायालय से परिणाम दोबारा जारी करने और विवादित सवालों पर पुनर्विचार के लिए गुहार लगाई है।