जयपुर डिस्कॉम के 16.48 लाख घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य

File Photo

घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को बड़ी राहत      

विनय एक्सप्रेस समाच्रार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट अभिभाषण 2022 मेंं प्रदेश के 118 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए बिजली की दरों में अनुदान देने की घोषणा की थी। घोषणा की अनुपालना में जयपुर डिस्कॉम द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 में बिलिंग माह अप्रेल, 2022 से समस्त घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को अनुदान राशि बिलों में समायोजन के माध्यम से दिया जाना शुरू कर दिया गया है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री अजीत सक्सैना ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा से जयपुर डिस्कॉम के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में बड़ी राहत मिली है। डिस्कॉम के लगभग 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को माह अप्रेल व मई 2022 में जारी किये गये विद्युत बिलों में लगभग 310 करोड़ रूपए की अनुदान राशि सरकार की ओर से दी गई है। 1 अप्रेल से छूट के चलते 50 यूनिट प्रतिमाह उपभोग करने वाले 13.42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य राशि के बिल जारी किये गये है। इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल नही चुकाना पड़ा।
प्रबन्ध निदेशक श्री सक्सैना ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत् सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक आवर सप्लाई कृषि उपभोक्ताओं को प्रति माह एक हजार रूपए (सालाना 12 हजार रुपए) तक अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई थी। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अन्तर्गत जयपुर डिस्कॉम के लगभग 4.74 लाख सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक आवर सप्लाई कृषि उपभोक्ताओं को माह अपे्रल व मई, 2022 में जारी किये गये विद्युत बिलों में लगभग 79 करोड़ रूपए की अतिरिक्त अनुदान राशि प्रदान की गई है। कृषि उपभोक्ताओंं को प्रदान किये गये इस अतिरिक्त अनुदान की वजह से माह अपे्रल व मई, 2022 मेें जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के 3.06 लाख कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य राशि के जारी हुये है।