टीएडी मंत्री ने दो कार्यों के किये शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में रविवार को बांसवाड़ा जिले की पंचायत समिति क्षेत्र कुशलगढ़ के गोपालपुरा ग्राम पंचायत में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित 250 लाख रुपये की लागत के कन्स्ट्रक्शन ऑफ दर्रा एम.एस.टी. तथा पंचायत समिति क्षेत्र सज्जनगढ़ की डूंगरा बड़ा ग्राम पंचायत में 106.09 लाख की लागत के रेनोवेशन ऑफ चित्तौड़ा खालसा एम.एस.टी. का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन हुआ।

speedo

श्री बामनिया ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और कहा कि राज्य सरकार ग्राम्यांचलों के विकास के लिए कृत संकल्पित है और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। समारोह को अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती रमिला खड़िया ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रमिला हुतरेंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी मौजूद थे।