पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे, – राजस्थान भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में झलक रही ख़ुशी, – पूनिया-राजे-राठौड़ सहित कई नेताओं ने दी बधाई, – सोशल मीडिया पर सुबह से जारी है ‘बधाई’ का सिलसिला, – अल्पसंख्यक मोर्चा भी चलाएगा विशेष अभियान, घर-घर देंगे दस्तक
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिये ख़ुशी मनाई जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवा कार्यों के कार्यक्रम हो रहे हैं। इस ख़ास दिन को लेकर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं।
निरंतर चल रही सुशासन विकास यात्रा: पूनिया
प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्ष सेवा, समर्पण, सुशासन के रहे हैं। ये देश व भाजपा के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गौरवशाली नेता हैं, जिन्होंने अपने मजबूत व कुशल नेतृत्व से पूरी दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ाया। एक दौर था जब कांग्रेस शासन में देश बुनियादी हालातों से लड़ता था, लेकिन मोदी सरकार के शासन में वर्ष 2014 से आज तक सभी वर्गों के उत्थान के लिए सुशासन की विकास यात्रा निरंतर चल रही है, जिससे देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।
आत्मनिर्भर-स्वाभिमानी भारत का मार्ग प्रशस्त : राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट संदेश में शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मोदी सरकार के यह 8 वर्ष प्रत्येक भारतीय के मन में नई उमंग, ऊर्जा और आत्मविश्वास उत्पन्न करने वाले रहे हैं। ‘आत्मनिर्भर व स्वाभिमानी भारत’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित हुआ है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक, राजनीतिक, रणनीतिक और आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता हुआ भारत विश्व में अपनी खोई पहचान को पुनः कायम कर रहा है। वहीं आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाते हुए ‘मां भारती’ के परम वैभव को स्थापित कर रहा है।
देश को मिली वैश्विक लीडर की पहचान: राठौड़
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘पिछले 8 वर्षों की विकास यात्रा के दौरान देश के प्रधान सेवक व राष्ट्र में नई ऊर्जा का संचार करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक लीडर के तौर पर हिन्दुस्तान को दुनिया के सामने मजबूत व सशक्त राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई है।’
घर-घर दस्तक देगा अल्पसंख्यक मोर्चा
पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 1 जून से 15 जून तक देशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा 6 से लेकर 8 जून तक विशेष अभियान चलाकर अल्पसंख्यक समाज के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को घर-घर पहुंचाएगा। मुख्य रूप से शिक्षा, निःशुल्क कोचिंग, सीखो और कमाओ स्कीम, नई उड़ान, नई मंजिल, हुनर हाट, नई रोशनी, जियो पारसी स्कीम, स्वरोजगार स्कीम, तीन तलाक, हज का कोटा बढ़ाना व अनेक कॉमन योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, रसोई गैस योजना व बीमा योजना का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को ही हुआ है।
हुसैन खान ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, अल्पसंख्यक समाज के सभी वर्गों को जैसे मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, व पारसी समुदाय के लिए जनकल्याणकारी योजना की शुरुआत कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देशभर में अल्पसंख्यक समाज के बाहुल्य क्षेत्रों में धरातल पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।