विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चौपड़ा ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली एवं पेयजल जैसी सुविधाओं का विकास करने के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी, इसके लिये सभी को संयुक्त रूप से प्रयास किये जाने की महत्ती आवश्यकता है।
जिला प्रमुख बुधवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रमुख बैठकों की सूचना जन प्रतिनिधियों को हर हालत में दी जानी चाहिए, जिससे बैठकों में भाग ले सकें।
बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य द्वारा सड़क निर्माण सही ढ़ंग से नहीं किये जाने के मुद्दे उठाये जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों को बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जिन पर विभाग द्वारा समूचित कार्यवाही की जा सकें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धू ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत मौजमाबाद पंचायत समिति में करवाये जा रहे विकास कार्यों की जांच जिला स्तर से गठित कमेटी द्वारा करवायी जायेगी। उन्होंने नरेगा कार्य स्थलों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप जिला प्रमुख श्री मोहन लाल डागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती अमृता चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सुमन देवी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।