मजदूरों को दी जाए राहत, मिले भोजन सहित दूसरी सुविधाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। राजस्थान कच्ची बस्ती फैडरेशन के अध्यक्ष विजय बहादुर गौड़ ने कहा है कि सरकार की कोरोना संक्रमण को रोकने की पहल स्वागत योग्य है लेकिन इससे पहले दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, फुटकर व्यापारियों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए थे। दो दिन के कफ्र्यूके दौरान ओर यह समयावधि बढऩे की आशंका को देखते हुए यह वर्ग परेशान और चिंतित नजर आ रहा है। कोरोना लॉकडाउन के बाद फुटकर मजदूर और श्रमिक पहले से ही दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटकने को विवश है वहीं उनसे जुड़ी सरकारी नीतियों का लाभ उनको नहीं मिल पा रहा है। वहीं इस दौरान इस वर्ग के खाने -पीने सहित अन्य इंतजामों की तरफ भी सरकार को घ्यान देना चाहिए था। गौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील कि गांधीवादी दृष्टिकोण को दिखाते हुए गरीबों को राहत देने का उचित कदम सही समय पर लें।