10वीं बोर्ड : बिना शिक्षण चित्रकला-संगीत के लाखों बच्चे होंगे उत्तीर्ण

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम आने को है एक बार फिर लाखों बच्चे स्कूलों में बिना शिक्षक व विषय शिक्षण के ’ए’ ग्रेड के साथ उत्तीर्ण घोषित कर दिए जाएंगे विद्यार्थियों का 100 अंकों का मूल्यांकन कर दिया जाएगा और उन्हें 90 से 95 तक अंकों के आधार पर ग्रेडिंग कर दी जाएगी यह प्रक्रिया सालों पुरानी है। ऐसे में चित्रकला व संगीत में बच्चे अपना करियर नहीं बना सकेंगे वर्ष 1992 से शिक्षा विभाग में कला शिक्षक के पद ही स्वीकृत नहीं हैं मौजूदा समय में सरकारी स्कूलों में हिंदी या गणित के शिक्षक को ड्रॉइंग विषय पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाती है और वे बच्चों को खुले हाथ अंक दे देते हैं। बोर्ड भी इसी आधार पर बच्चों को ग्रेडिंग कर उत्तीर्ण घोषित कर देता है। लेकिन वास्तव में बच्चों को चित्रकला व संगीत का शिक्षण नहीं हो पाता गत छह वर्षों मे करीब 70 लाख बच्चों की अंक तालिका में कला शिक्षा में ग्रेडिंग दी जा चुकी है इस वर्ष भी लगभग 10 लाख बच्चों को कला शिक्षा में ग्रेडिंग दी जाएगी कलाओं के प्रदेश राजस्थान में कक्षा 10 तक न तो कला शिक्षा(चित्रकला संगीत) विषय की पुस्तकें उपलब्ध होती हैं न राजकीय विद्यालयों में कला शिक्षकों के पद सृजित हैं और ना ही कला शिक्षा विषय का प्रायोगिक, सैद्धांतिक शिक्षण होता है। उसके बाद भी 10वीं बोर्ड जैसी कक्षा में 100 अंकों में से लाखों बच्चों का मूल्यांकन कर ग्रेडिंग जारी कर दी जाती है।

इस संबंध में गठित कमेटी ने निपुण कला शिक्षकों के पदों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

कला शिक्षक की योग्यता

पीजी एमएफए (फाईन आर्ट में स्नातकोत्तर)

अध्यापक ग्रेड -2 (चित्रकला) – चित्रकला वैकल्पिक विषय सहित बी.ए.एवं चित्रकला में स्नातकोत्तर/एम.एफ.ए./एम.वी.ए.,संगीत वैकल्पिक विषय सहित बी.ए./ बी.ए. एडिशन(संगीत) एवं संगीत में स्नातकोत्तर/ संगीत निपुण/एम. पी.ए./एम. म्यूजिक,संगीत वैकल्पिक विषय सहित बी.ए. एडिशनल/संगीत विषारद/बी.पी .ए. /बी. म्यूजिक।

10वीं बोर्ड में कला शिक्षा विषय के अंकों का मूल्यांकन

कला शिक्षा ( चित्रकला संगीत) पूर्णांक 100

चित्रकला विषय (50 अंक)

सैद्धांतिक 15 अंक

प्रायोगिक 25 अंक

प्रस्तुति कार्य 10

संगीत विषय (50 अंक)

सैद्धांतिक 20 अंक

प्रायोगिक 20 अंक

प्रस्तुति कार्य 10

बिना कला शिक्षा शिक्षण के अंक तालिकाओं में प्राप्त की ग्रेडिंग

सत्र सरकारी स्कूल निजी स्कूल

2016 475563 591694

2017 514725 560915

2018 511828 530345

2019 545623 533711

2020 585369 540316

2021 राजकीय व निजी लगभग 10 लाख

प्रदेश में वर्तमान कला शिक्षा की स्थिति

1995 कला शिक्षा (चित्रकला संगीत) माध्यमिक स्तर तक शिक्षण नहीं

माध्यमिक स्तर तक कला शिक्षकों के पद सृजित नहीं हैं और 1992 से भर्ती बंद है

कक्षा 6 से 10 तक की कला शिक्षा की पुस्तकों का मुद्रण व नि:शुल्क वितरण बंद है।

हर वर्ष लाखों माध्यमिक स्तर तक के विद्यार्थियों को बिना पुस्तक, शिक्षण, कला शिक्षकों के अन्य विषय के शिक्षक मूल्यांकन व ग्रेडिंग देते हैं।

पिछले 30 वषों से शिक्षक नहीं होने के बावजूद बच्चों को चित्रकला व संगीत अन्य विषयों के शिक्षक पढ़ा कर खानापूर्ति कर रहे हैं चित्रकला में करियर नहीं बन पा रहा सरकार को पद सृजित कर निपुण शिक्षक नियुक्त करने चाहिए।

speedo