इस वर्ष पूरे राजस्थान से 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल व हवाई जहाज से करवाई जाएगी निशुल्क तीर्थ यात्रा
देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर स्वयं आवेदन कर सकते हैं
जिले को निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर 4 से 15 जुलाई के मध्य निकाली जाएगी लॉटरी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के मुताबिक इस साल वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत पूरे राज्य से कुल 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल व हवाई जहाज से विभिन्न तीर्थों की निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। इसमें 18 हजार को रेल से और 2 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका भट्ट ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से संभावित है जो 30 जून 2022 तक चलेगी। आवेदन के लिए व्यक्ति देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर स्वयं आवेदन कर सकते हैं अथवा नजदीकी ई-मित्र के जरिए आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवेदक के पास जन आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
4 से 15 जुलाई के मध्य निकाली जाएगी लॉटरी
सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका भट्ट ने बताया कि यदि जिले को निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो 4 से 15 जुलाई के मध्य जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री या जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा। जो मूल चयन सूची होगी। इसके अलावा उतने ही यात्रियों की एक आरक्षित सूची व एक अतिरिक्त आरक्षित सूची भी बनाई जाएगी ताकि कोई सीट रिक्त ना रहे।
ये व्यक्ति कर सकेंगे आवेदन
सहायक आयुक्त ने बताया कि यात्रा पर जाने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्र 60 वर्ष से अधिक हो। यानि जिनका जन्म 1 अप्रैल 1962 से पूर्व का हो। आयकरदाता ना हो। पूर्व में देवस्थान विभाग की इस योजना का लाभ नहीं उठाया हो। साथ ही यात्रा के लिए व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टीबी, कॉजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, कोरोनरी अपर्याप्तत, कोरोनरी थ्रोबोसिस मानसिक व्याधि, कुष्ठ आदि से ग्रसित ना हो।
डॉ प्रियंका भट्ट के मुताबिक जिले से भेजे जाने वाले यात्रियों का कोटा अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन इससे पहले वर्ष 2018-19 में इस योजना के अंतर्गत पूरे राजस्थान से 7164 व्यक्तियों को निशुल्क तीर्थ यात्रा पर भेजा गया था। तब हनुमानगढ़ जिले से कुल 81 यात्रियों का कोटा तय किया गया था। इस बार 20 हजार यात्रियों को भेजा जा रहा है। इस हिसाब से हनुमानगढ़ से करीब ढाई सौ यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर निशुल्क भेजा जाएगा।
रेल यात्रा से इन 14 तीर्थों की कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
सहायक आयुक्त ने बताया कि रेल यात्रा के जरिए 1. रामेश्वरम – मदुरई, 2. जगन्नाथपुरी, 3. तिरुपति, 4. द्वारकापुरी- सोमनाथ,5. वैष्णोदेवी-अमृतसर, 6. प्रयागराज-वाराणसी,7. मथुरा-वृंदावन, 8. सम्मेदशिखर- पावापुरी, 9. उज्जैन- ओंकारेश्वर, 10. गंगासागर (कोलकत्ता),11. कामाख्या (गुवाहटी) 12. हरिद्वार- ऋषिकेश, 13. बिहार शरीफ 14.वेलनकानी चर्च (तमिलनाडू) स्थानों पर निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
हवाई यात्रा के जरिए इन स्थानों पर कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
सहायक आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने हवाई यात्रा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा रखी है। जिसमें नेपाल के पशुपतिनाथ-काठमांडू की निशुल्क यात्रा करवाना प्रस्तावित है।
गौरतलब है कि यह योजना राजस्थान के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार देश या देश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने हेतु राजकीय सुविधा एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।