विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति जरूरतमंद को एक तरह से जीवनदान करता है।
श्री जूली ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह के 51वें जन्मदिन पर अलवर में मौजपुर हाउस में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर समर्थकों के साथ केक काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने रक्तदानकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की पहल अनुकरणीय है। रक्तदान महादान है जिससे कई जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने श्री सिंह के द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से आमजन से रूबरू होकर जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाने पर आभार जताया और रक्तदान को महादान और जीवनदान की श्रेणी में बताया। जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 616 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर विधायक श्री दीपचन्द खैरिया, प्रधान श्रीमती विनोद कुमारी सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।