इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत प्रो-एक्टिव होकर करे धरातल पर योजना की क्रियान्विति – नगर निगम ग्रेटर आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को जोन उपायुक्त एवं मुख्यालय उपायुक्त एवं निगम अधिकारियों की नगर निगम ग्रेटर की महत्वपूर्ण योजनाओं, जनसामान्य के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली।
बैठक में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की प्रगति रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर को हटाने के लिये ग्रेटर निगम द्वारा चलाये जा रहे महाभियान के तहत की जा रही कार्यवाहियों, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
बैठक में श्री सोनी ने कहा कि सभी अधिकारी मीटिंग में तैयारी करके आये तथा समन्वय के साथ कार्य करें। जिससे कार्यो को पूर्ण क्षमता के साथ शीघ्रता के साथ किया जा सके। श्री सोनी ने सोमवार से चलाये जा रहे अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर महाभियान की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारियों से जाने सम्बन्धित जोन उपायुक्त ने बताया कि महाभियान के तहत मंगलवार को मालवीय नगर जोन में 550 एवं जगतपुरा जोन में 916 अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटवाये गये। श्री सोनी ने सभी अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अग्रेसिवली कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही आगामी 7 एवं 8 अक्टूबर 2022 को होने वाले ‘‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’’ के सम्बन्धित रूट पर अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर प्राथमिकता के साथ हटाये जाये।
वर्कशॉप के माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की दी जायेगी सम्बन्धित अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारीः-
श्री सोनी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि इस योजना के तहत केवल आब्जर्वर की भूमिका नहीं निभानी है बल्कि इस योजना की धरातल पर क्रियान्विती कर जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिये प्रयास किये जाने की जरूरत है। सभी जोन उपायुक्त इस योजना से जुड़े हुये पोर्टल को स्वयं खोलकर देखे तथा प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें तथा निरन्तर योजना की मॉनिटरिंग करें। जोन में कितने लोगों ने आवेदन किया है इसकी जानकारी जोन उपायुक्त को होनी चाहिए। श्री सोनी ने सम्बन्धित उपायुक्तों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आये हुये आवेदन पत्रों की जानकारी ली तथा प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
श्री सोनी ने आगामी बारिश के मौसम को देखते हुये सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश से पहले ही मिट्टी से भरे कट्टे, मडपम्प आदि तैयार रखे जिससे किसी भी आपदा के समय आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।
नाला सफाई में कौताही बर्दाश्त नहीं की जायेगीः-
 श्री सोनी ने सम्बन्धित अधिकारियों को नाला सफाई में त्वरितता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो बिल्डिग जर्जर हो चुकी है उन्हें ध्वस्त किया जाये। इसके साथ ही पार्को में खुले पड़े विद्युत बॉक्सों को सुधारा जाये। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने पाये।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रवीण कुमार, जोन उपायुक्त, मुख्यालय उपायुक्त, अधीक्षण अभियन्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।