आमजन अपने परिवाद का दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक करा सकेंगे पंजीयन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर, 15 जून । आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम 16 जून (गुरुवार) को दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक जिला परिषद के सभागार में आयोजित किया जाएगा। जन सुनवाई से पहले आमजन अपने परिवाद का पंजीयन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं।
जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख एवं महापौर भाग लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।