विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए किस प्रकार राहत लेकर आई है, इसका एक उदाहरण है-सांगानेर,जयपुर निवासी श्री फ़तेह मोहम्मद। 61 वर्षीय श्री फ़तेह मोहम्मद का हाल ही में गॉल ब्लैडर की पथरी का निःशुल्क उपचार हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सांगानेर,जयपुर निवासी श्री फ़तेह मोहम्मद को गॉल ब्लैडर की थैली में पथरी की शिकायत थी। गत कुछ समय से उन्हें लगातार बेचैनी, घबराहट, भूख नहीं लगना और कमजोरी जैसे लक्षण थे। चिकित्सकों से परामर्श के बाद सोनोग्राफी करवाई गई। रिपोर्ट में पता लगा कि उनके पित्त की थैली में पथरी है और गॉल ब्लैडर की शल्य चिकित्सा ही एकमात्र उपचार है।
फ़तेह मोहम्मद की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और रंगाई के कार्य के द्वारा 07 सदस्यों के परिवार का जैसे तैसे गुजारा हो पाता है। ऑपरेशन में आने वाला खर्च उठा पाना उनके लिए संभव नहीं था। ऐसे में उनके लिए सम्बल बनकर आई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।
उनके पुत्र ने उन्हें सांगानेर, जयपुर स्थित स्पर्श अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध हॉस्पिटल है. चिकित्सकों ने रिपोर्ट्स के आधार पर तुरंत उपचार प्रारम्भ कर दिया। अस्पताल के डॉ. के. पी. सिंह ने ऑपरेशन कर पित्त की थैली निकाल दी। इस प्रकार फ़तेह मोहम्मद को दर्द व बीमारी से निजात मिल गई। ऑपरेशन के बाद अब फ़तेह मोहम्मद घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रहे हैं। साथ ही वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुक्रगुज़ार हैं, जिसके अंतर्गत उनका निःशुल्क उपचार संभव हो सका है।